गूगल क्रोम में ना दिखे ठीक तरह से दे‌वनागरी फ़ॉन्ट

March 18, 2015

कुछ दिन पहले मैने अपने उबुन्टू लिनक्स ‌डैस्टॉप का पूरा प्रदर्शन हिन्दी भाषा में बदला। इंटरनेट का इस्तेमाल मैं क्रोम्यम् ब्राउज़र से करता हूँ। हालांकि ज्यादातर वेबसाइट ठीक-ठाक प्रदर्शित होती, मुझे ट्विटर से कुछ परेशानियाँ हो रही थी।

कुछ अक्षरों का प्रदर्शन ढंग से नही होती थी।

twitter-hindi-wrong-display

इस समस्या को सुलझाने के लिए मैंने गूगल क्रोम के वेबसाइट पर उपलब्ध प्रलेखन को जाँचा। गूगल क्रोम और क्रोम्यम् ब्राउज़र का कोड बेज़ एक समान है। इसीलिए जो सुझाव गूगल क्रोम के लिए दिया गया हो वही क्रोम्यम् ब्राउज़र के लिए भी सही होगा। प्रलेखन के अनुसार ब्राउज़र के सेटिंग्स में जाना चाहिए।

chromium-browser-settings

नीचे लिखी अतिरिक्त सेटिंग दिखाएं पर क्लिक करें। उसके बाद वेब सामग्री अनुभाग में फ़ॉन्ट कस्टमाइज़ करें बटन पर क्लिक करें।

chromium-web-samagri

प्रस्तुत संवाद कक्ष के नीचे भाग में उन्नत फ़ॉन्ट सेटिंग पर क्लिक करें। अगर आपके ब्राउज़र में उन्नत फ़ॉन्ट सेटिंग का प्लगिन ना हो तो उसे डाउनलोड करने का विकल्प दिया जाएगा। प्लगिन स्थापित करने के बाद फिर से वह स्टेप दौराए। यह पे Script के विकल्प पर Devanagari चुनना है और Standard फ़ॉन्ट के जगह पर Lohit Hindi चुनें।

यह आखिरी स्टेप होगा। इसके पश्चात ट्विटर पे दे‌वनागरी अक्षरों का प्रदर्शन सही तरह होती है।

twitter-hindi-correct-display